पटना के मोकामा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक चालक की मौ/त

Jyoti Sinha

पटना जिले के मोकामा में मंगलवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हुआ।शिवनार फोर लेन बाईपास पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बाढ़ से मोकामा की ओर आ रहा एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी ट्रक ने उसमें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ा ट्रक पलटकर दूसरी लेन पर जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान जहानाबाद निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मोकामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।

पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। परिवार गहरे सदमे में है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और ट्रक चालकों की लापरवाही है। घटना से इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

Share This Article