नगर निकाय चुनान रद्द होने पर सीएम नीतीश ने कसा भाजपा पर तंज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निकाय चुनाव रद्द कराने के बाद से बीजेपी बिहार सरकार को लगातार निशाने पर ले रही है। जगह—जगह विरोध मार्च और पुतला दहन का आयोजन किया जा रहा है। अब तक जदयू के अन्य नेता इस मामले पर भाजपा के नेताओं को जवाब दे रहे थे, लेकिन आज पहली बार नीतीश कुमार ने इस मामले पर अपना मुंह खोला।

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजि कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर निकाय चुनाव रद्द होने पर कहा कि यह सब कुछ पहले से चल रहा है। सुशील मोदी के मंत्री रहते ही सब कुछ हुआ था। बीजेपी वालों से पूछा जाय कि वे लोग इसका विरोध क्यों कर रहे हैं । क्या भाजपा वाले ओबीसी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के खिलाफ हो गए हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला। आज जेपी जयंती समारोह के दौरान उन्होंने कहा है कि हमने प्रशांत किशोर को कोई ऑफर नहीं दिया था। वह खुद मिलने आया था। हमारे साथ रहता था। देखिए अभी क्या—क्या बोल रहा है हमारे बारे में। उसके बारे में हमको कोई मतलब नहीं है। प्रशांत किशोर भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे पर चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशांत किशोर ने हमें 5 साल पहले जनता दल यू का कांग्रेस में मर्ज करने का सजेशन दिया था, जिसे हम ने ठुकरा दिया था ।

आज जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने और जेपी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करने पहुंचे थे। इस अवसर पर डिप्टी सीएम नीतीश कुमार और वित्त मंत्री विजय चौधरी सहित कई अन्य नेता शामिल थे।

Share This Article