लॉकडाउन को लेकर आज CM नीतीश करेंगे घोषणा, चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया

Patna Desk

Patna Desk: बिहार में एक जून तक लॉकडाउन लगाया गया है. अब दो जून से किन शर्तों के साथ किन-किन क्षेत्रों में छूट दी जाएगी इसपर आज फैसला होगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज क्राइससिस मैनेजमेंट ग्रुप की 11.30 बजे से बैठक होने वाली है. इसमें अधिकारी कोरोना को देखते हुए निर्णय लेंगे.

Image

दरअसल, मई माह की शुरुआत से ही लगातार कोरोना के संक्रमण के केसेज में गिरावट दर्ज की जा रही हैं. जिसको लेकर सरकार का ये मानना है कि अगर लॉकडाउन को कुछ दिन और जारी रखा जाए तो बिहार कोरोना रिकवरी और संक्रमण के मामलों में बांकि देशों से और पीछे आ सकता है.

बता दें कि बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पांच मई से लॉकडाउन लगाया था जिसका असर साफ दिख रहा है. सूत्रों के हवाले से एबीपी को जो जानकारी मिली है उसमें सरकार और आगे एक सप्ताह तक लॉकडाउन रखने वाली है. यह लगभग तय हो चुका है. आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बातचीत के बाद इसकी घोषणा का जाएगी. वहीं यह भी बताया जाएगा कि इस बार के लॉकडाउन में क्या कुछ छूट दिए जाएंगे.

Bihar Mein Lockdown Breaking News: CM Nitish Kumar Announced Lockdown Till  15th May In Bihar - बिहार लॉकडाउन: बिहार में 15 मई तक लगा लॉकडाउन, सीएम  नीतीश कुमार ने कर दिया ऐलान -

कोरोना को देखते हुए आज जिलों की समीक्षा की जाएगी. इस दौरान कुछ रिपोर्ट भी देखे जाएंगे. अधिकारियों के साथ बातचीत पर निर्णय लिए जाएंगे. पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 25 तक फिर किया गया था. वहीं 25 मई के बाद हुई सीएमजी की बैठक के बाद इसे एक जून तक किया गया था. बिहार में लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या कम हुई है. बिहार में लॉकडाउन के पहले हर दिन दस हजार से ऊपर मरीज मिल रहे थे.

बिहार में कोरोना की स्थिति गंभीर होता देख तुरंत सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया. इसके बाद हर दिन मरीजों की संख्या में कमी आई. अभी जरूरत के सामान की दुकानों को चार घंटा ही खोला जा रहा है. वहीं अब आज क्या कुछ बदलाव होने वाला है यह क्राइससिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद साफ होगा.

delhi lockdown, delhi lockdown news, delhi lockdown news today, delhi  lockdown update, delhi lockdown latest news, delhi | India News – India TV

नई दिल्ली में बीते 29 मई को कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 1000 से भी कम थी. साप्ताहिक औसत के लिहाज से बीते 20 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में 28000 से ज्यादा कोरोना केस सामने आए थे. कोरोना मामलों में आई कमी को देखते हुए दिल्ली की आप सरकार ने 31 मई से पाबंदियों में कुछ छूट देने का ऐलान किया है. हालांकि, सामान्य लॉकडाउन बढ़ाकर 7 जून तक कर दिया गया है.

Share This Article