NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने खुलकर अपनी बात रखी है. मुख्यमंत्री ने साफ़ तौर पर कहा है कि यह किसी भी हाल में शराबबंदी कानून से समझौता नहीं करेंगे. वही पत्रकारों के सवालों पर कहा कि इससे राज्य में बेहतर माहौल बना है. एक सर्वे की रिपोर्ट में कहा गया कि है कि प्रदेश में दूध की खपत बढ़ गयी है.
उन्होंने एक राष्ट्रीय सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि शराब से कई प्रकार की बीमारियां होती हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी का गुजरात माडल अलग है. बिहार में इस नीति में किसी तरह की परिवर्तन की गुंजाइश नहीं है.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…