पल्ल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव के जन्मदिन पर न्यूज़ पीआर की सीईओ पूजा श्रीवास्तव और पूरी टीम ने दी बधाई

Jyoti Sinha

पटना -पल्ल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव के जन्मदिन पर आज उनके प्रति सम्मान और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है ।

इस मौके पर न्यूज़ पीआर की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व को प्रेरणास्रोत बताया।पूजा श्रीवास्तव ने कहा, “संजीव श्रीवास्तव ने जिस समर्पण और विज़न के साथ दोनों संस्थानों को आगे बढ़ाया है, वह हम सभी के लिए मार्गदर्शक है। उनका जन्मदिन हम सभी के लिए एक उत्सव जैसा है।”पल्ल्वी राज कंस्ट्रक्शन के वर्कर्स और कर्मचारियों ने भी अपने-अपने अंदाज़ में सीएमडी को शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ, दीर्घायु और सफल जीवन की कामना की।

संजीव श्रीवास्तव का योगदान न सिर्फ व्यवसायिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी उल्लेखनीय रहा है। उनके नेतृत्व में दोनों संस्थानों ने मजबूत पहचान बनाई है।न्यूज़ पीआर परिवार और पल्ल्वी राज कंस्ट्रक्शन की ओर से संजीव श्रीवास्तव को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

Share This Article