मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को ध्यान में रखते हुए नरौली का भ्रमण किया तथा तैयारी की प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन तथा उसके परिसर स्थित जीविका भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा पार्क, हेल्थ वेलनेस सेंटर की गतिविधियां एवं यात्रा के दृष्टिगत तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त की।
चेकलिस्ट के अनुरूप किये जा रहे कार्यों की प्रगति का फीडबैक प्राप्त किया। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों एवं आम लोगों से भी भेंट की, बातचीत की तथा अपेक्षित सहयोग भी प्रदान किया. मुख्यमंत्री पंचायत सरकार भवन का भी विजिट कर अवलोकन करेंगे.अधिकारीद्वय ने बृहद आश्रय गृह का भी भ्रमण कर शिलान्यास/उद्घाटन/ कार्यारंभ की तैयारी का जायजा लिया. मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ता प्रदान करने हेतु ड्राप गेट के लिए उपयुक्त स्थल, बैरिकेडिंग, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति आदि का भी जायजा लिया.जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम,अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, बंदोबस्त फिरोज अख्तर सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.