सीओ और राजस्वकर्मी दफ्तर से नदारद, ग्रामीणों ने एसडीओ से की शिकायत

Jyoti Sinha

भागलपुर नवगछिया ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार समेत कई ग्रामीणों ने नवगछिया के सीओ और राजस्व कर्मचारियों पर लगातार दफ्तर से अनुपस्थित रहने का गंभीर आरोप लगाया है इस संबंध में ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह को एक हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा.


ग्रामीणों का कहना है कि वे दूर-दराज इलाकों से कार्यालय के कार्य के लिए आते हैं, लेकिन न तो सीओ मिलते हैं और न ही राजस्व कर्मचारी फोन करने पर भी कॉल रिसीव नहीं किया जाता आवेदन पर सरपंच के साथ संजय प्रसाद ठाकुर, संतोष राय, धर्म कुमार, जीवन कुमार, मुक्ति राय, गुड्डू कुमार राय, जवारी कुमार और बेनी शर्मा सहित कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं.
ग्रामीणों ने मांग की है कि अधिकारी कार्यालय में समय पर उपस्थित रहें ताकि आम जनता को अपने काम के लिए भटकना न पड़े

Share This Article