अभी जारी रहेगा ठंड का सितम, पटना सहित 19 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में ठंड का सितम अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने पटना सहित 19 जिलों में कोल्ड डे के लिए चेतावनी जारी की है। साथ ही मौसम विभाग ने सेहत को लेकर भी बड़ी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान लगाया है। उसका कहना है कि पछुआ हवा से कनकनी बढ़ी है और इस समय कोरोना का केस भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को अपने सेहत को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरतने की जरूरत है।

कोल्ड डे का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में उत्तर पछुआ के साथ उत्तरी हवा का प्रभाव लगातार बना हुआ है। जिसके कारण राज्य के उत्तर पश्चिम के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और दक्षिण पश्चिम के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के कुछ हिस्सों में आने वाले दो दिनों में कोल्ड डे का असर देखने को मिल सकता है।

24 घंटे में गया और छपरा में कोल्ड डे

बीते 24 घंटे में प्रदेश का मौसम आम तौर पर शुष्क बना रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस गया में रिकॉर्ड किया गया। राज्य के अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। पटना में 8.4, भागलपुर में 9.5, वाल्मिकीनगर 9.6, मुजफ्फरपुर 9.1, छपरा 6.4, दरभंगा 8.8, मोतिहारी 9.5, शेखपुरा 8.6, बक्सर 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

वहीं, राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज हुआ। राज्य में औसत न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है।

Share This Article