NEWSPR डेस्क | बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। लगातार चल रही पछुआ हवाओं ने राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में कनकनी बढ़ा दी है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
ठिठुरन भरी ठंड के कारण लोगों को कामकाज में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 33 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आने वाले दिनों में सभी जिलों में घना कुहासा छाए रहने की चेतावनी दी है। खासकर सुबह के समय कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम हो जा रही है, जिसका सीधा असर यातायात पर पड़ा है।
सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है, कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जबकि दर्जनों ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं।
बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। प्रशासन ने बुजुर्गों और छोटे बच्चों से अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। साथ ही छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है।