बिहार में शीतलहर का कहर: गया जिले में स्कूल बंद, अलाव की व्यवस्था से राहत के प्रयास

Patna Desk

बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है। तेज हवाओं के कारण राज्य में ठंड बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 6 जनवरी तक ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटों के लिए राज्य के 12 जिलों में मध्यम से घने कुहासे की चेतावनी जारी की है।गया जिले में स्कूल बंदकड़ाके की ठंड को देखते हुए गया जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी प्री-स्कूल, सरकारी और निजी विद्यालयों को 8 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है। कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई और आंगनवाड़ी केंद्र भी इस अवधि में बंद रहेंगे।

कक्षा 5 से ऊपर की कक्षाओं और कोचिंग संस्थानों को सुबह 9:30 बजे के बाद शुरू करने और शाम 4 बजे से पहले समाप्त करने का निर्देश दिया गया है।अलाव की व्यवस्थागया जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ठंड से राहत के लिए जिलाधिकारी ने प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। बोधगया के नगर परिषद क्षेत्र में महाबोधि मंदिर, गांधी चौक, कालचक्र मैदान, राजपुर मोड़, और थाई टेंपल जैसे स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।कई पंचायतों में अलाव का अभावहालांकि, बोधगया प्रखंड के कई पंचायतों जैसे बासाढी, इलरा, कन्हौल, मोरा मर्दाना, और गाफा में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की है कि इन पंचायतों में ठंड के मौसम में कभी भी अलाव की सुविधा नहीं दी गई।सरकार और प्रशासन की ओर से ठंड से बचाव के प्रयास जारी हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुविधाओं की कमी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।

Share This Article