बिहार में मंगलवार से होगी ठंड में बढ़ोतरी, इन जिलों में पड़ेगी शीतलहर…

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार में इस समय ठंड का असर बहुत कम देखा जा रहा है, जबकि पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है. राज्य में शीतलहर का कोई खास प्रभाव नहीं है और कड़ाके की ठंड अभी तक महसूस नहीं हो रही है. हालांकि, सुबह और रात के समय कोहरा जरूर छा रहा है, लेकिन वह भी ज्यादा तेज नहीं है. मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा रहेगा और सुबह के समय हल्की ठंड भी महसूस हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से बिहार के कुछ इलाकों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है, जो पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है.

पिछले 15 दिनों से बिहार में मौसम काफी स्थिर रहा है, और इस दौरान अधिकतम तापमान में हल्की उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री के करीब और न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री के बीच बना रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 27-28 दिसंबर को बिहार के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस बारिश के दौरान बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, अरवल और औरंगाबाद जैसे कई जिलों में वर्षा हो सकती है, जिससे ठंड भी बढ़ सकती है.

हालांकि, दिन में धूप के कारण कुछ राहत भी मिल रही है.पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन दिन हल्का कोहरा छाया रह सकता है. दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन सुबह और रात में ठंड से बचने की जरूरत है. हालांकि दिन के समय तापमान सामान्य रह रहा है, सुबह-शाम का तापमान काफी कम है. सोमवार को अधिकतर शहरों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सबसे कम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस डेहरी और पूसा में रहा. पटना में अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई.

Share This Article