मुंगेर के बरियारपुर में निकाला गया रंग जुलूस,कई कलाकारों ने लिया हिस्सा

Patna Desk

मुंगेर के बरियारपुर में निकाला गया रंग जुलूस। इस जुलूस में देश और विदेश से आए कलाकारों के द्वारा सड़कों पे उतर एक साथ पूरा का पूरा हिन्दुस्तान के विभिन्न राज्यों की झलकियां जुलूस का माध्यम से जिलेवासियों को दिखाने का काम किया । दरअसल बरियारपुर अंग नाट्य यज्ञ के द्वारा 25 वां रजत जयंती मना रहे है । और इस महोत्सव में देश के 12 राज्यों से 300 और विदेश से आए कलाकारों ने हिस्सा लिया । इस बार झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और गुजरात समेत देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ ऑस्ट्रिया, श्रीलंका और नेपाल से भी कलाकार पहुंचे है ।

इस नाट्य महोत्सव के तीसरे और आखिरी दिन देश भर और विदेशों से आए कलाकारों के द्वारा विभिन्न अपने अपने राज्यों के भेष भूषा , रंग धारण किए अपने अपने क्षेत्रीय कला को प्रदर्शित करते हुए जब रंग जुलूस के माध्यम से सड़कों पे उतरे तो मानों पूरा भारत बरियारपुर में ही दिख गया । जहां न कोई रंग था न कोई भेद भाव न ऊंच नीच जात पात । था तो बस एक भारत और अमिट भारत । इस रंग जुलूस ने बरियारपुर के लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तो लोगों ने भी कलाकारों के कला की काफी सराहना की ।

Share This Article