औरंगाबाद में 10 दिवसीय कमांडेंट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 303 सैन्य छात्रों ने लिया हिस्सा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में बुधवार को कैंप कमांडेंट कर्नल वाया ने 10 दिवसीय कैंप का शुभारंभ किया। इस कैंप में औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिंह कॉलेज, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, अनुग्रह स्मारक कॉलेज, नबीनगर रोहतास के जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, डिग्री एवं राधा शांता कॉलेज, तिलौथू के 303 कैडेट ने हिस्सा लिया। इस कैंप में 250 लड़के एवं 53 लड़कियां भाग ले रहे।

कैंप के उद्घाटन समारोह में कर्नल विपुल वाया ने कैडेटों को कैंप के प्रशिक्षण का महत्व बताया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण में पीटी परेड से शुरू होकर रेल मैप रीडिंग फायरिंग गेम साहित्य एवं विभिन्न प्रशिक्षण के बारे में बताया गया। कमांडिंग ऑफीसर ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कैडेटों में नई ऊर्जा और उत्साह का विकास होगा जो आगे चलकर बी और सी प्रमाण पत्र में शामिल होगा।

इसके बाद ही वह भारतीय सेना में शामिल होने के लायक होंगे। एनसीसी के मीडिया प्रभारी एवं एनसीसी पदाधिकारी डॉक्टर निरंजय ने बताया की एकता एवं अनुशासन चरित्र निर्माण तथा राष्ट्रीय भावना के उद्देश्य से एनसीसी के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हमेशा किया जाता है। इस मौके पर कैंप कमांडेंट कर्नल विपुल वाया के साथ-साथ डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रम सुब्रमण्यम सूबेदार मेजर विराज टो पा प्रशिक्षण सहायक राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article