NEWSPR DESK: बिहार कांग्रेस के तमाम नेता राहुल गाँधी की आलोचना करने के बाद राजद के वरिष्ठ नेता पर फायर हैं. कांग्रेसी इतने आगबबूला हैं कि हर हाल में राजद नेता पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. राजद और कांग्रेस के नेता इस विवादित बयान को लेकर दो फाड़ में बंटे हुए हैं. राजद की ओर से कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस नेता बड़ा फैसला भी ले सकते हैं. जिस नेता पर कांग्रेसी भड़के हुए हैं, वो कोई और नहीं राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी हैं.
कांग्रेस का अभी कोई खेवनहार नहीं:
दरअसल शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की आलोचना की है. उन्होंने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस बिना पतवार की नाव है. राहुल गांधी अनिक्षुक नेता हैं. उनमें लोगों को उत्साहित करने की क्षमता नहीं है. जनता को छोड़िए, उनकी पार्टी के लोगों का ही उन पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस का अभी कोई खेवनहार नहीं है, साथ ही शिवानंद तिवारी ने सोनिया गांधी से देशहित में पुत्रमोह त्यागने की अपील की है.
राजनैतिक सरगर्मी तेज है:
आपको बता दें कि शिवानंद तिवारी को लेकर राजनैतिक सरगर्मी तेज है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राजद श्री तिवारी पर अविलंब कार्रवाई करे. पार्टी से बाहर निकालें. प्रेमचंद मिश्रा ने आगे कहा कि शिवानंद तिवारी RJD में हैं. लेकिन कांग्रेस को लेकर भाजपाइयों की भाषा में बार-बार ऐसे बयान देते हैं, जो सहयोगी दल से अपेक्षा नहीं की जाती है. कांग्रेस को ऐसे बयान अस्वीकार हैं, तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से अपेक्षा है कि वे भाजपा की भाषा बोलने वाले शिवानंद तिवारी को राजद से बाहर निकालें.