भागलपुर पहुंचे बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार में महागठबंधन की जीत वाले बयान पर पलटवार किया.
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को बैसाखी के सहारे चलने की आदत हो गई है. मल्लिकार्जुन खड़गे को पता ही नहीं है कि वह किसी गठबंधन में है. ताश की पत्तों की तरह या गठबंधन बिखर रहा है. पहले भी कांग्रेस को तेजस्वी यादव और लालू यादव ने आईना दिखाया था.