साधु के भेष में आया ठग, महिला से गले की चैन लेकर हुआ फरार , इशाकचक थाना क्षेत्र की घटना

Jyoti Sinha

भागलपुर शहर के इशाकचक थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली ठगी की वारदात सामने आई है। आज सुबह एक महिला रोजाना की तरह टहलने के लिए सैनडिस्क कंपाउंड पहुंची थीं लेकिन इस दौरान उनके साथ ऐसी घटना घट गई जिसे सुनकर हर कोई सतर्क हो जाए।महिला के अनुसार टहलने के दौरान एक युवक साधु के भेष में उनके पास आया और कहा कि उनके घर कोई बड़ा संकट आने वाला है।

घबराई महिला ने जब इसका उपाय पूछा तो उस युवक ने कहा कि अगर वह अपने गले की चैन खोलकर दे दें तो वह कुछ मंत्रों से उस संकट को दूर कर देगा।अंधविश्वास और डर के बीच महिला ने जैसे ही अपनी चैन उतारकर उस युवक को दी वह युवक मौका पाकर वहां से भाग निकला। जब तक महिला कुछ समझ पाती ठग आंखों से ओझल हो चुका था।घटना से सदमे में आई महिला किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजनों ने तुरंत इशाकचक थाना को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

Share This Article