NEWS PR DESK PATNA- बेतिया में पुलिस लाइन में चली गोली। एक पुलिसकर्मी ने की ताबड़तोड़ फायरिंग। सिपाही सोनू को लगी दो गोली। मौके पर ही सिपाही सोनू की हुई मौत।
पुलिस लाइन में बजी पगली घंटी। फायरिंग करने वाला आरोपी सिपाही परमजीत को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ। बेतिया पुलिस लाइन में पहुंचे डीआईजी श्री हर किशोर राय।
आखिर इस पुलिसकर्मी को अपने ही सहयोगी पुलिसकर्मी पर इतना गुस्सा क्यों आया जो ताबड़तोड़ 11 गोली चल दिया हालांकि मौके पर ही साथी पुलिसकर्मी की मौत हो गई है लेकिन पुलिस जांच में जुट चुकी है और पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक सोनू अभिजीत की पत्नी से बात किया करता था हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है या जांच की भी सही है लेकिन कहा जा रहा है कि सोनू जब ड्यूटी जाने के लिए तैयार हो रहा था उसी समय अभिजीत ताबड़तोड़ उसे पर फायरिंग शुरू कर दी।