भागलपुर, बिहार में गंगा नदी पर बन रहे सुल्तानगंज-अगुवानी पुल के निर्माणाधीन हिस्से के गिरने से पुल के पूरा होने का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ा झटका लगा। पिछले आठ महीने से पुल के सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य ठप पड़ा था, लेकिन अब यह कार्य अगले महीने से फिर से शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही पुल निर्माण की नई समयसीमा भी सामने आई है।
पुल निर्माण की मौजूदा स्थिति-4 जून 2023 को पुल के पिलर नंबर 10, 11 और 12 का सुपर स्ट्रक्चर गिर गया था, जिसके बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया था। लेकिन अब डिजाइन अप्रूवल मिलने के बाद निर्माण कार्य अगले महीने से फिर से शुरू किया जाएगा। यह पुल 2015 में बनना शुरू हुआ था और 2019 तक पूरा होने का लक्ष्य था, लेकिन दो बार ढहने के कारण निर्माण में रुकावटें आईं। फिलहाल, गिरे हुए हिस्से के कुएं की सफाई युद्धस्तर पर जारी है।मार्च के बाद तेजी से होगा निर्माण कार्यसुल्तानगंज के विधायक ललित नारायण मंडल ने पुल निर्माण निगम के अधिकारियों से बातचीत की और निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
अधिकारियों ने बताया कि मार्च से पुल निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ेगा। सबसे पहले कुएं की सफाई और फाउंडेशन का काम पूरा किया जाएगा, उसके बाद मुख्य संरचना (सुपर स्ट्रक्चर) का निर्माण शुरू होगा। डिजाइन तय हो चुका है और अगले 18 महीनों में पुल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच दूरी कम होगीसुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार की दूरी कम हो जाएगी। यह पुल भागलपुर जिले के सुल्तानगंज और खगड़िया जिले के अगुवानी को जोड़ेगा, जिससे हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। स्थानीय लोग लंबे समय से इस पुल के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सुपर स्ट्रक्चर के गिरने से उनकी उम्मीदें कमजोर पड़ गई थीं। अब, निर्माण कार्य में तेजी आने से पुल के शीघ्र पूरा होने की संभावना बढ़ गई है।