NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। शराबबंदी लागू होने के बावजूद पीरबहोर थाना के एक एएसआई का शराब पीने और शराब मंगवाने से जुड़ा कथित ऑडियो वायरल हो गया है।
इस ऑडियो में एएसआई की आवाज़ जैसी बताई जा रही है, जो शराब से जुड़े संदिग्ध बातें कर रहा है। वायरल ऑडियो कि पुष्टि न्यूज पीआर द्वारा नहीं की गई है, लेकिन इसके बावजूद ऑडियो ने पूरे पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। एएसआई की पहचान शमीम अख्तर के रूप में हुई हैँ. जो पीरबहोर थाना में तैनात थे।
एएसआई पर पहले भी कई आरोप
बताया जा रहा है कि यह पहला मामला नहीं है। शमीम अख्तर पर पहले भी अनुशासनहीनता और गलत आचरण से जुड़े आरोप लग चुके हैं।
वायरल ऑडियो के साथ एक और गंभीर आरोप सामने आया है। एएसआई शमीम अख्तर पर पीरबहोर थाना के एक सिपाही को जाती सूचक भद्दी-भद्दी गालियाँ देने का भी आरोप लगाया लगा हैँ आप वायरल ऑडिओ में सुन सकते हैँ. की किस तरह गाली गलौज कर रहे है।
पीरबहोर थाना से हो चुका है ट्रांसफर
बताया जा रहा हैँ कि शमीम अख्तर का पहले ही ट्रांसफर किया जा चूका हैँ. लेकिन अभी तक उन्होंने दूसरे थाना में योगदान नहीं दिया हैँ. मामला अब विभागीय कार्रवाई की ओर? पूरे प्रकरण ने शराबबंदी की सख्ती पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। जल्द ही इस पर औपचारिक कार्रवाई की भी संभावना जताई जा रही है।