लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। दरभंगा के सिमरी स्थित होटल मानसरोवर के पास कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद द्वारा आयोजित सभा में राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है। सभा में प्रधानमंत्री और उनकी मां के लिए भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने की बात कही जा रही है।
राहुल गांधी पर केस दर्ज करने की मांग
बिहार बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को “वोट चोर” कहना और व्यक्तिगत तौर पर गाली-गलौज करना एक आपराधिक कृत्य है, जिससे देश की 140 करोड़ जनता की भावनाएं आहत हुई हैं।
लोकतंत्र पर सवाल
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने भी राहुल गांधी के बयान पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस की राजनीति में गाली-गलौज और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल आम हो गया है। उनके मुताबिक यह सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि गरीब, दलित, पिछड़े और अति पिछड़े समाज का भी अपमान है।
राहुल गांधी के इस कथित बयान ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है। बीजेपी नेताओं द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग तेज हो गई है और इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में गर्म बहस शुरू हो गई है।