पुलिस जवान की संदिग्ध अवस्था में मौत,जांच में जुटी पुलिस
रामगढ़ : रांची के रहने वाले तथा दुमका जिले के रामगढ थाना में पदस्थापित पुलिस के जवान का रविवार को दुमका फुलो झानो मेडिकल कॉलेज में इलाज के दोरान मौत हो गया.मृतक पुलिस के जवान का नाम बिरजन उराँव है.
मृतक पुलिस के जवान विगत एक बर्ष पुर्व से रामगढ थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत थे.मिली जानकारी के अनुसार रविवार को काफी देर से बिस्तर से नही उठे तो पुलिस के दुसरे जवान ने कमरे के दरवाजा खोलकर जगाया तो उनके मुंह से झाग निकलते देख थाना प्रभारी रुपेश कुमार तथा अन्य पुलिस के जवान आननफानन में उसे इलाज हेतु वाहन से दुमका फुलो झानो मेडिकलकॉलेज में भर्ती कराया l जहां इलाज के दोरान उसकी मौत हो गया .इनकज मौत के बाद थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों को इसकी सुचना दे दिया है .
जानकारी के अनुसार मृतक बिरजन उराँव बडे ही नेक तथा मिलनसार पुलिस के जवान थे l कुछ दिन पूर्व में रामगढ में साइबर के धरपकड में अहम भुमिका निभाये थे l जानकारी के अनुसार कुछ पुर्व मृतक जवान की पत्नी अपने पति से मिलने रामगभ थाना आई थी .तब से वे कुछ ज्यादा परेशान थे.
इस मामले में रामगढ थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया सिपाही बिरजन उराँव की मौय का खुलासा उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेंगे l बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. .
फोटो
फुलो झानो मेडिकल कॉलेज चिकित्सक ने पुलिस के जवान को किया मृत घोषित.