कोरोना अलर्ट, भागलपुर सदर अस्पताल में 10 बेड का कोविड वार्ड तैयार, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

Patna Desk

भागलपुर देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड में आ गए हैं भागलपुर के मॉडल सदर अस्पताल में एहतियातन 10 बेड का विशेष कोविड वार्ड तैयार किया गया है.

इस वार्ड में दवाइयों से लेकर सभी बेड पर ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में कोई परेशानी न हो।हालांकि अब तक जिले में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर चिकित्सक से लेकर नर्सिंग स्टाफ तक पूरी सतर्कता बरत रहे हैं सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजू कुमार और अस्पताल मैनेजर आशुतोष कुमार स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Share This Article