पटना में फूट सकता है कोरोना बम! कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गोविंद मित्रा रोड 3 दिन के लिए बंद

Sanjeev Shrivastava

पटनाः राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड को 3 दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि गोविंद मित्र रोड के पास से एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बताया जा रहा है कि गोविंद मित्रा रोड स्थित दवा मंडी के बंद होने से पटना और पूरे बिहार में दवा की आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।

बता दें कि इस पूरे इलाके को 3 दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। सूत्रों की माने तो 3 दिनों में इस पूरे इलाके को सेनेटाइज कर संक्रमण मुक्त किया जाएगा। आपको बताएं कि इस पूरे सड़क के किनारे दवा की थोक दुकानें हैं। जहां से पूरे बिहार में दवाओं भेजा जाता है। दिन के वक्त में इस पूरे इलाके में काफी भीड़ रहती है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से इस पूरे इलाके को बंद करने का आदेश दिया गया है।

Share This Article