बिहार में कोरोना का फूटा बम! बुधवार को पूरे बिहार का आकड़ा जारी, जाने अपने जिले का हाल

Sanjeev Shrivastava

पटनाः बिहार में बुधवार को बिहार में कोरोना के 749 नए मरीज मिलने के बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हजार 274 हो गई है। जबकि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 100 हो गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 749 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 3 हजार 632 एक्टिव मरीज हैं। इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 203 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 9 हजार 541 है।

स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 71.88% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 100 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दौरान विभाग ने बताया कि विगत 24 घंटे में बिहार में कुल 6 हजार 277 सैम्पलों की जांच हुई है। अब तक बिहार में कुल 2 लाख 75 हजार 554 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक पटना से मरीज मिले हैं। पटना से 1 हजार 351 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जिनमें से 12 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 641 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 698 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं।

पटना के बाद दूसरे स्थान पर भागलपुर है जहां से अब तक 693 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 472 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल 215 एक्टिव मरीज हैं।

बिहार में तीसरे नंबर पर बेगूसराय है जहां से 595 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 394 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 4 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 197 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं।

Share This Article