पटनाः देश और दुनिया में कोरोना का कहर लगातार जारी है। वहीं बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रविवार को बिहार में कोरोना के 638 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हजार 379 हो गई है।
हालांकि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 18 जुलाई तक की रिपोर्ट के अनुसार 638 नए मरीज मिले हैं। जबकि 774 केस 17 जुलाई और उससे पहले के हैं। मतलब देखा जाए तो बिहार में फिर से 1412 नए मरीज मिले हैं। जबकि 18 जुलाई को मिले 638 नए मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि अररिया से 6, अरवल से 10, बांका से 8, बेगूसराय से 1, भागलपुर से 34, भोजपुर से 23, दगभंगा से 14, पूर्वी चम्पारण से 23, गया से 49, गोपालगंज से 3, जमुई से 2, जहानाबाद से 21, कैमूर से 1, कटिहार से 1, किशनगंज से 8, लखीसराय से 15, मधेपुरा से 15, मधुबनी से 14, मुजफ्फरपुर में 39, नालंदा में 44, पटना में 62, पूर्णिया से 5, रोहतास से 78, समस्तीपुर से 39, सारण से 23, शेखपुरा से 7, शिवहर से 4, सीतामढ़ी से 10, सिवान से 3, सुपौल से 33, वैशाली से 5, पश्चिमी चंपारण में 36 मिले हैं। अन्य 2 जिनके सैंपल पटना में लिए गए थे।
वहीं बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 774 केस 17 जुलाई और उससे पहले के हैं। उनकी लिस्ट नीचे देखिए