बिहार में कोरोना विस्फोट! शनिवार का आकड़ा आया सामने मिले 1667 नए मरीज, जाने अपने जिले का हाल…

PR Desk
By PR Desk

पटनाः बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को बिहार में कोरोना के 739 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हजार 928 हो गई है।

हालांकि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 17 जुलाई तक की रिपोर्ट के अनुसार 739 नए मरीज मिले हैं। जबकि 928 केस 16 जुलाई और उससे पहले के हैं। मतलब देखा जाए तो बिहार में फिर से 1667 नए मरीज मिले हैं। जबकि 17 जुलाई को मिले 739 नए मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि अरवल से 10,  बांका से 9, बेगूसराय से 9, भागलपुर से 40, भोजपुर से 8, बक्सर से 26, दगभंगा से 6, पूर्वी चम्पारण से 34, गया से 28, गोपालगंज से 5, जहानाबाद से 8, कैमूर से 1, लखीसराय से 17, मधेपुरा से 9, मधुबनी से 7, मुंगेर में 9, मुजफ्फरपुर में 85, नालंदा में 52, नवादा से 2, पटना में 137, पूर्णिया से 4, रोहतास से 45, सहरसा से 11, समस्तीपुर से 29, सारण से 39, शेखपुरा से 14, शिवहर से 3, सीतामढ़ी से 5, सिवान से 7, सुपौल से 21, वैशाली से 14, पश्चिमी चंपारण में 43 मिले हैं। अन्य 2 जिनके सैंपल पटना में लिए गए थे।

Share This Article