NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना का कहर का कहर लगातार जारी है। कोरोना से बचाव के लिए बिहार सरकार कड़े दिशानिर्देश भी जारी कर रही है। फ़िलहाल राहत की बात यह है की राज्य में कोरोना बेकाबू स्थिति में नहीं है.
आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 585 नए मरीज मिले हैं. इनमें कोरोना के सबसे अधिक संख्या मरीजों की संख्या पटना जिले में है. जहाँ कोरोना के 261 नए मरीज मिले हैं.
वहीं अन्य जिलों की बात करें तो भोजपुर में 10, गया में 11, कटिहार में 26, किशनगंज में 14, मुजफ्फरपुर में 27, पूर्णिया और रोहतास में 13, सहरसा में 16, सीतामढ़ी में 16 और सुपौल में 10 मरीज मिले हैं.