भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी, 24 घंटे में 41,810 नए मामले सामने आये

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और बढ़ते ग्राफ को लेकर सरकार भी काफी चिंतित है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 41,810 नए मामले सामने आये है। वही संक्रमण के वजह से कुल 496 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि “नए मामले सामने आने के बाद रविवार को पूरे भारत में अब संक्रमण का मामला 93,92,920 पर पहुँच गया है और मरने वालों की संख्या 1,36,696 हो गई है।

फ़िलहाल भारत में कोरोना के 4,53,956 सक्रिय मामले हैं. वही 88,02,267 मरीज अब तक ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं। इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि कोरोना मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट 93.71 फीसदी है. मृत्यु का दर काफी कम 1.46 फीसदी है।

खबरों के अनुसार महाराष्ट्र अब तक 18,14,515 मामलों के साथ सबसे खराब स्थिति वाला राज्य बन गया है. जहाँ 90,965 सक्रिय मामले और 46,986 लोगों की मौत कोविड -19 के वजह से हो चुकी है।

इसके अलावा मंत्रालय के अनुसार लगभग 70 प्रतिशत कोरोना के केस हर दिन भारत के 8 राज्यों से दर्ज किए जा रहे हैं जिसमे महाराष्ट्र, दिल्ली, केरला, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरयाणा और छत्तीसगढ़ शामिल है।

आपको बता दे कि पुरे दुनिया में कोरोना संक्रमण का मामला 62 मिलियन का आंकड़ा पार कर चूका है इसके अलावा मरने वालों की संख्या 1.45 मिलियन हो गई है।

Share This Article