बिहार में हटाए गए कोरोना प्रतिबंध, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी, 14 फरवरी से कोविड प्रोटोकॉल के साथ खुलेगा सब कुछ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंध को हटा लिया गया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी। उन्होंने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। 12 फरवरी को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है। सभी पाबंदियां का हटना सोमवार 14 फरवरी से अगले आदेश तक के लिए प्रभावी होगा। इसके बाद क्लास 8 तक के सभी स्कूल सामान्य तरीके से खुलेंगे। सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें भी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगी। विवाह समारोह, अंतिम संस्कार, श्राद्ध कार्यक्रम में भी सामान्य तौर पर लोग शामिल हो सकेंगे।

सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। अब कोविड अनुकुल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी। जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने हेतु अधिकृत किया गया है। लोगों से अनुरोध है कि सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।

अब सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। वही सभी दुकानें भी सामान्य रूप से खुले रहेंगे। स्कूल,कॉलेज और कोचिंग 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अब परीक्षाएं भी ली जा सकेंगी।  बता दें कि सभी प्रकार के राजनीतिक, सांस्कृतिक, खेल-कुद प्रतियोगिता के लिए डीएम से अनुमति लेनी होगी। डीएम से अनुमति लेकर की इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। वही गाइडलाइन का पालन करते हुए शादी-विवाह और श्राद्धकर्म सामान्य रूप से आयोजित हो सकेंगे। डीएम को अपने क्षेत्र में अतिरिक्त प्रतिबंध या अतिरिक्त छूट देने का अधिकार दिया गया है।

Share This Article