CORONA UPDATE- PMCH, AIMS, व NMCH में कोरोना कंट्रोल रूम बना, इन नंबरों पर करें फोन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब शहर के तीन प्रमुख अस्पतालों में कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम में फोन कर कोई भी व्यक्ति यहां बेड की स्थिति तथा मरीज के बारे में जानकारी ले सकता है।

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिन तीन अस्पतालों में कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, उसमें पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स शामिल है। यहां कोरोना से जुड़ी सूचनाएं दी जाती हैं।

PMCH..

पीएमसीएच अवस्थित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0612-2304104 है, जो राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर में चौबीस घंटे कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में वरीय नोडल पदाधिकारी स्थापना उपसमाहर्ता पटना को एवं अस्पताल समन्वयक के रूप में डॉ. अजय अरुण की तैनाती की गई है। तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यहां कोरोना से जुड़ी सूचनाएं दी जा रही हैं।

NMCH..
एनएमसीएच पटना के नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 0612-2630104 है, जो आई बैंक के ऊपरी तल्ला पर बीएमएसआईसीएल के कार्यालय में कार्यरत रहेगा। वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पटना सिटी तथा अस्पताल समन्वयक के रूप में डॉ. मनोहर लाल, सहायक प्राध्यापक पैथोलॉजी हैं।

AIMS पटना..
एम्स पटना का नियंत्रण कक्ष 0612-2451245 है। वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में  वरीय उपसमाहर्ता  इश्तियाक अजमल हैं। तीन पाली में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वरीय नोडल पदाधिकारी अस्पताल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर अस्पताल में इलाज की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

Share This Article