Corona Update : राज्य में संक्रमण दर के मुकाबले वैक्सीनेशन की रफ़्तार तेज़

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : कोरोना की दूसरी लहर में पूरा देश फंसा हुआ है। बात अगर बिहार की करें तो राज्य के 20 प्रतिशत एक्टिव मरीज़ राजधानी पटना में ही हैं। ऐसे में सुखद ख़बर भी आई है की जिले में मिल रहे पॉजिटिव मरीज़ो के मुकाबले वैक्सीनेशन की गति तीन गुनी तेज़ है। पटना की 11.61 प्रतिशत आबादी वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज़ ले चुकी है। यह आंकड़ा पूरे राज्य में सर्वाधिक है।

बिहार में शुक्रवार को 13,466 नए संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटो में 1,07,153 सैम्पल्स की जाँच हुई है, इस आंकड़ों को देखा जाए तो राज्य में संक्रमण दर 15.56 प्रतिशत है। पटना में 2,410 मामले मिले और अभी राज्य में 1,15,066 सक्रिय मामले हैं । बीते 24 घंटे में राज्य में 62 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 13,489 मरीज़ कोरोना से रिकवर हुए है। राज्य कि रिकवरी रेट अभी 79.16 प्रतिशत है।

 

Share This Article