पल्वी राज कंस्ट्रक्शन, दैनिक जागरण और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के हाथों कोरोना योद्धाओं को मिला सम्मान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के समय नि:स्वार्थ भाव से पीड़ितों, जरूरतमंदों और मरीजों की सेवा करने वाले लोगों को पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और दैनिक जागरण ने सम्मानित किया गया। पटना में होटल मॉर्या के अशोका हॉल में ‘कोरोना योद्धा सम्मान 2021’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया।

हमलोग कोरोना वारियर्स की वजह से ही जिंदा हैं- तारकिशोर प्रसाद : इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हमलोग इस कार्यक्रम में बैठे हैं, इसका श्रेय कोरोना योद्धाओं को ही जाता है। कोरोनाकाल में अपनी जान दांव पर लगाकर संक्रमित मरीजों को बचाने में डाक्टर व अन्य चिकित्सा स्टाफ अग्रिम मोर्चे पर रहे हैं। सिमित संसाधनों में डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी और दूसरे फ्रॉन्टलाइन वारियर्स ने मानवता की जो सेवा की है उससे पीढ़ियां प्रेरित होती रहेगी। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ उनके परिवार को भी नमन किया जाना चाहिये, जिनके सहयोग से ही कोरोना योद्धा अपनी जान हथेली पर लेकर लोगों की सेवा करते रहे।

पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी को भी किया गया सम्मानित : ‘कोरोना योद्धा सम्मान 2021’ समारोह का आयोजन दैनिक जागरण की ओर से किया गया। वहीं पल्वी राज कंस्ट्रक्शन कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक रहा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव, दैनिक जागरण के मुख्य महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, स्थानीय संपादक आलोक मिश्रा सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद कोरोना वारियर्स और अतिथियों को सम्मानित किया गया।

कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी- संजीव श्रीवास्तव : पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी ने बताचीत में बताया कि कोरोना काल में अपनी जान दांव पर लगाकर संक्रमित मरीजों को बचाने में डाक्टर व अन्य चिकित्सा स्टाफ अग्रिम मोर्चे पर रहे हैं। वहीं, हमारे आपके बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने किसी न किसी रूप में कोरोना की दूसरी लहर से जंग लड़कर अमिट छाप छोड़ी है। पूरा देश इन्हें नमन कर रहा है। संक्रमण काल के दौरान महामारी से जंग लड़ने में दूसरी लहर में डटे रहे उन्हीं कोरोना योद्धाओं को हमने सम्मानित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बेशक कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन ऐसे योद्धाओं का हौसला बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है।

बता दें, कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बुरी तरह से प्रभावित किया है। लाखों ही कीमती जानें महामारी की भेंट चढ़ गईं। इसके खिलाफ फ्रंटलाइन पर लड़ने वाले योद्धाओं की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और दैनिक जागरण का यह कदम दूसरों को भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करेगा।

Share This Article