कोरोना का कहर, एम्स में 5 की मौत, दो डॉक्टर समेत 258 नए संक्रमित

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना एम्स में शनिवार को पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि दो डॉक्टर समेत 258 नए संक्रमित मिले। मृतकों में कोई पटना का नहीं था।

मृतकों में नालंदा, अररिया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और गया के निवासी थे । अब पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 35,929 हो गई है। इनमें 33,408 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2,253 हो गई है। अब रिकवरी प्रतिशत 92% है।

संक्रमित दोनों डाक्टर पीएमसीएच के
संक्रमित पाए गए दोनों डॉक्टर पीएमसीएच के हैं । डॉक्टरों के अलावा पीएमसीएच का एक कर्मी भी संक्रमित पाया गया है। शनिवार को पीएमसीएच में कुल 716 जांच हुई, जिसमें 30 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 12 पीएमसीएच में भर्ती मरीज, 12 सुपौल और दो शेखपुरा के निवासी हैं। प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी ने बताया कि अब कोविड वार्ड में कुल भर्ती मरीजों की संख्या 28 रह गई है।

एम्स में 23 भर्ती, 20 डिस्चार्ज
एम्स में शनिवार को 23 नए संक्रमित भर्ती हुए जबकि 20 को डिस्चार्ज किया गया। पांच की मौत इलाज के दौरान हुई। अब कुल भर्ती मरीजों की संख्या 179 है।

Share This Article