कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी,तीन लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे भी लगे

Patna Desk

गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा की मतगणना अब से कुछ देर में शुरू होगी मतगणना को लेकर सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है.. यहां तीन लेयर में सुरक्षा रखी गई है साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं गया कॉलेज में मतगणना को लेकर 28 टेबल लगाए गए हैं जबकि 11 राउंड की काउंटिंग होगी, काउंटिंग सेंटर में लोगों का जाने का सिलसिला शुरू हो गया है लोग धीरे-धीरे काउंटिंग सेंटर में जा रहे हैं.

वहीं कई राजनीतिक दल के भी कार्यकर्ता भी काउंटिंग सेंटर में प्रवेश कर रहे हैं बेलागंज और इमामगंज की बात करें तो यहां कई दिग्गज नेताओं के रिश्तेदार खड़े हुए हैं बेलागंज मैं आरजेडी से विश्वनाथ कुमार सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव है जबकि जदयू से मनोरमा देवी मैदान में है वही इमामगंज से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी है जबकि आरजेडी से रोशन मांझी है।

Share This Article