गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा की मतगणना अब से कुछ देर में शुरू होगी मतगणना को लेकर सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है.. यहां तीन लेयर में सुरक्षा रखी गई है साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं गया कॉलेज में मतगणना को लेकर 28 टेबल लगाए गए हैं जबकि 11 राउंड की काउंटिंग होगी, काउंटिंग सेंटर में लोगों का जाने का सिलसिला शुरू हो गया है लोग धीरे-धीरे काउंटिंग सेंटर में जा रहे हैं.
वहीं कई राजनीतिक दल के भी कार्यकर्ता भी काउंटिंग सेंटर में प्रवेश कर रहे हैं बेलागंज और इमामगंज की बात करें तो यहां कई दिग्गज नेताओं के रिश्तेदार खड़े हुए हैं बेलागंज मैं आरजेडी से विश्वनाथ कुमार सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव है जबकि जदयू से मनोरमा देवी मैदान में है वही इमामगंज से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी है जबकि आरजेडी से रोशन मांझी है।