आ रही कोविड की चौथी लहर, बिहार के इस जिले में 41 दिन बाद मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के भागलपुर में दो महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें कि भागलपुर में 41 दिन बाद कोविड पेशेंट मिले हैं। बताया जा रहा कि एक धनौरा एकचारी की 60 वर्षीय महिला अस्पताल में ऑपरेशन करवाने आई थी। जिस दौरान उनका टेस्ट किया गया। जिसके बाद शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के आरटीपीसीआर लैब में जांच के दौरान दो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

वहीं दूसरी 40 वर्षीया महिला पुरैनी लक्ष्मीपुर की रहने बाली है। धनौरा एकचारी की रहने वाली 60 वर्षीया महिला के बेटे ने बताया कि मायागंज अस्पताल ने बेडड नहीं रहने पर 25 अप्रैल को ऑपरेशन का डेट दिया था। इससे पहले कोरोना जांच के लिए सैंपल देने को कहा था। जिसके बाद जांच का सैंपल दिलाकर उसे बहन के घर उस्तू गांव भेज दिया।

इसी दौरान महिला की रिपोर्ट आई जिसमें वह कोविड पॉजिटिव पाई गई।सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि दूसरी कोरोना संक्रमित महिला पुरैनी लक्ष्मीपुर की रहने वाली है। वह भी मायागंज अस्पताल में ऑपरेशन के लिए आयी थी। दोनों महिलाओं के संपर्क में आए लोगों का भी टेस्ट कराया जाएगा।

Share This Article