NEWSPR डेस्क। बाढ़ में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए बख्तियारपुर के अंचलाधिकारी शहर में निकले थे। जिसके हबाद स्टेट बैंक के पास उनकी गाड़ी खड़ी थी। इस दौरान ही अचानक सड़क पर खड़ी उनकी गाड़ी में आग लग गई और धू धू कर जलने लगी।
बता दें कि वह मॉल बंद करवाने के लिए अंदर गए थे तभी यह हादसा हो गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि आगजनी का कारण शार्ट सर्किट है। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि जिस समय गाड़ी में आग लगी थी। उस समय गाड़ी में कोई भी व्यक्ति नहीं था जिससे बहुत बड़ा हादसा टल गया।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट