स्कूल जा रहे शिक्षक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में निजी क्लिनिक में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में अपराधी बेखौफ होकर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बिगत तीन दिनों में बेखौफ अपराधियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर हत्या और पैक्स अध्यक्ष को जख्मी करने की घटना को अंजाम दिया है। वहीं एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधियों ने अहले सुबह घर से स्कूल जा रहे शिक्षक को गोली मार दी। गोली लगने के बाद गंभीर हालत में शिक्षक को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उजैनलोहियर की है।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है। जिला में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों मे भय व्याप्त हो गया है। हालांकि घटना हरसिद्धि और तुरकौलिया बॉडर के पास की बतायी जा रही है ।दोनों थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे है।

घायल शिक्षक की पहचान आनंद सहनी के रूप में की गयी। शिक्षक गायघाट चौक के रहने वाले है। उत्कृमित हाई स्कूल जयसिंहपुर में पदस्थापित है। जख्मी शिक्षक के अनुसार शिक्षिका पत्नी को विद्यालय छोड़कर अपने स्कूल जाने के दौरान अपराधियो ने घेरकर गोली मारा। अपाची बाइक पर अपराधी सवार थे।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article