अपराधी बेलगाम: महिला को नग्न अवस्था में बिजली के खंभे से लटका कर छोड़ दिया

Patna Desk

Patna Desk: इन दिनों बिहार में क्राइम काफी बढ़ रहा है. बिहार सरकार भी इसपर नियंत्रण पाने के लिए मींटिग पर मींटिग कर रही है. लेकिन बिहार के अपराधी बेखौफ हैं.

बिहार का समस्तीपुर. आरोप है कि यहां महिला को नग्न अवस्था में बिजली के खंभे से लटका कर छोड़ दिया गया. गांववालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया है.

महिला के साथ हैवानियत, गैंगरेप कर कपड़े उतार नगां खंभे से लटकाया

पहले खबर थी कि महिला के साथ गैंगरेप हुआ है, उससे लूटपाट हुई है. लेकिन होश में आने के बाद महिला ने बताया कि उसका गैंगरेप नहीं हुआ है. प्रयास किया गया था, पर उसने ऑपरेशन की बात बोलकर आरोपियों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने उसके जेवर लूट लिए और खंभे से बांधकर फरार हो गए.

मामला क्या है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र का है. महिला के घर में 24 मई को शादी थी. मंगलवार 25 मई की सुबह जब वह घर से शौच के लिए निकली तो घात लगाए बैठे आरोपी उसे पकड़कर सुनसान जगह पर ले गए. वहां उसका रेप करने का प्रयास किया. जब महिला ने विरोध किया तो उसे मारा पीटा. कहा कि चुप रहे, नहीं तो उसकी हत्या कर दी जाएगी. पर महिला ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया. हाल ही में ऑपरेशन होने की बात कही, जिसके बाद आरोपियों ने छोड़ दिया, लेकिन जेवर लेकर फरार हो गए.

महिला कहां मिली?
खेत जोतने के लिए जा रहे कुछ गांववालों ने खंभे से लटकते हुए महिला को देखा, तो उन्होंने शोर मचाया. आवाज़ सुनकर लोग इकट्ठा हुए और अपने लेवल पर उसका इलाज करने लगे. बात नहीं बनने पर उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां से डॉक्टर्स ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. और पुलिस को सूचना देने को भी कहा.

गांववालों को किस पर शक है?
इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शक के आधार पर टेंट में काम करने वाले सात मजदूरों को बंधक बना लिया. और फिर उन्हें पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस इन मजदूरों से पूछताछ कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि इन मजदूरों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.

वहीं, थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी ने बताया कि ग्रामीणों ने सात लोगों को सौंपा था. जिनको हिरासत में लिया गया था. पर महिला ने दो पर आरोप लगाया है. एक डीजे वाले का ड्राइवर है, जो कि फरार है और दूसरा बैंड-बाजे वाले का कोई साथी है. पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है, जांच की जा रही है.

Share This Article