NEWSPR DESK PATNA- पटना में चेन स्नेचिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही आए दिन चेन स्नेचरों के द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे है। इस वर्ष में अब तक पटना जिले के 35 थानाओ में कुल 80 चेन स्नेचिंग की मामलाये दर्ज हुई है। जिसमे पटना पुलिस के द्वारा करवाई करते हुए अपराधियो को जेल भी भेजा जा चुका है। बाबजूद इसके आदतन अपराधकर्मी जेल से बैल पर छूटने के बाद चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे पुलिस के लिए सर दर्द बनते नजर आ रहे हैं।
वही ताजा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के शिवाजी पार्क स्थित बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम के पास का है। जहां कंकड़बाग के J सेक्टर की रहने वाली महिला निधि श्रीवास्तव अपने बच्चे को मंगलवार के दिन स्कूल से लेने जा रही थी उसी दरमियान 1:30 के करीब बाइक सवार अपराधियों ने रेकी कर महिला के गले से लाखों रुपए कीमत की दो सोने की चेन छिनतई कर फरार हुए हैं।
जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता हैं, कि पहले बाइक सवार अपराधियों ने महिला की रेकी कर पीछे से उसके पास पहुंचे और महिला के गले से सोने की चेन छिनतई कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित महिला के द्वारा इसकी जानकारी थाने को दी गई। जिसके बाद कंकड़बाग पुलिस के द्वारा अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई करने मे लग गई है।