NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना अनलॉक होते ही अपराधी एकबार फिर अनलॉक हो गए है. ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 10 का है. जहां बेख़ौफ़ अपराधियो ने गुरुवार की सुबह वट वृक्ष की पूजा करने जा रही एक महिला से बाइक सवार दो अपराधियों ने गले के चेन छीन कर फरार हो गए.
वहीँ अपराधियों द्वारा दिए गए धक्के से महिला बीच सड़क पर जा गिरी जिससे महिला घायल हो गई है। बताते चले कि आज वट सावित्री त्यौहार होने के कारण महिलाएं सज धज कर वट वृक्ष की पूजा करने जाती हैं। बाबजूद इसके पटना में महिलाओं की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं देखने को मिल रहा है.
सीसीटीवी फूटेज में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि चंद दूरी पहले तक महिला का पीछा कर रहे बाइक सवार दो अपराधी उस वक़्त वारदात को अंजाम देने में कामयाब हुए जब आसपास कोई नहीं दिखा. बाइक सवार अपराधियों द्वारा झपट्टा मार चेन छिनने के क्रम में महिला सड़क पर गिर गई.
बहरहाल, गनीमत ये रही की इस दौरान महिला को गंभीर चोट नहीं आई. लेकिन आये दिन लूट, मर्डर और छिनतई के मामले सामने आने के बाद पटना पुलिस सवालों के कटघरे में आ गई है.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…