बिहार के गया जी मे अपराधियों ने चाय दूकानदार और उसके परिवार के साथ जमकर की मारपीट, मारपीट मे गम्भीर रूप से हुआ घायल बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल मे कराया भर्ती मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी मे हुआ कैद! वही पुलीस मामले के छानबीन मे जुटी! हम आपको बता दे कि यह घटना गया जी के कोतवाली थाना क्षेत्र के ढोलकिया गली की है! वही पीड़ित चाय दूकानदार राजेश कुमार ने बताया कि
ढोलकिया गली निवासी राम जी और उसके 20 से 25 की संख्या मे रहे साथियो ने उसे और उसके छोटा भाई शिबू कुमार भतीजे अभिषेक कुमार और मेरा बेटा निखिल कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया है!
जिसकी हालत काफी नाजुक है और कल से बेहोश है जो अभी तक होश नहीं आया है उन्होंने ने यह भी बताया कि निखिल को रिवॉल्वर लहराते हुए मारपीट किया है! बुरी तरह से जख्मी कर दिया है गंभीर रूप से घायल निखिल कुमार की हालत काफी नाजुक है उसके सिर में चोट लगी है! जिसका इलाज महाबोधि अस्पताल में की जा रही है पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी रंगदार राम जी चाय की दुकान नहीं खोलने दे रहे हैं उन्होंने बताया कि रामजी और उनके सभी साथी अपराधी किस्म के हैं और सभी लोग हथियार और लाठी डण्डे लिए हुए थे और इलाके में उनकी दहशत है! और सभी इनसे डरते है! पीड़ित ने यह भी बताया कि मारपीट की सारी वारदात सीसी टीवी मे कैद हो गई है! उन्होंने यह भी बताया मामले में कोतवाली थाना में सभी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है घटना से पूरा परिवार दहशत में है और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।
वही इस संदर्भ डीएसपी सरोज कुमार शाह ने बताया कि कोतवाली थाना के ढोलकिया गाली अपराधियों के द्वारा दूकानदार और उसके परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था वही पुलीस मामले को गंभीरता से लेते करीब 25 से 30 लोगों पर एफआईआर किया है! वही पुलीस द्वारा तत्पर कारवाई करते हुए मुख्य आरोपी रामजी को ग़िरफ़्तार किया गया है वही अपराधियों सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित कर सभी अपराधियों को जल्द से जल्द ग़िरफ़्तार करेगी!