पटना में अपराधियों ने मचाया कहर, दिनदहाड़े चलाई गोलियां, पुलिस ने कहा ये…

PR Desk
By PR Desk

बाप-बेटा गैंग ने नौबतपुर में रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी साज इंफ्राकॉन लिमिटेड के साइट पर दिनदहाड़े फायरिंग और बमबाजी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि इस वारदात में अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट की और ग्रेनेड अटैक किया है। इस हमले में कंपनी के कर्मी बाल बाल बचे। दिनदहाड़े हुए इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

मौके पर पुलिस को एक जिंदा बम भी मिला है। इसके पहले भी इस निर्माण कंपनी के साइट पर अपराधियों ने गोलाबारी की थी। घटना की सूचना मिलने के बाद बिक्रम और नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटनास्थल से एक ग्रेनेड बरामद किया है।

बता दें कि कंपनी साज इंफ्राकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड नाम की कंपनी बिक्रम से अमहरा वाया अराप-सरासत सड़क का निर्माण करा रही है। वारदात नौबतपुर थाना सरासत गांव के पास की है। स्थानीय लोग के मुताबिक चार बाइक पर अपराधी आए थे। अपराधियों ने आते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और दहशत फैलाने के लिए बमबाजी की.जानकारी के अनुसार बाप-बेटे गैंग के बदमाश मनोज-मानिक ने कंपनी के मालिक से 50 लाख की रंगदारी की मांग की थी।

कई दफे बदमाशों ने कंपनी के मालिक से फोन पर रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी। कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश जायसवाल ने बताया कि बार-बार बदमाशों द्वारा रंगदारी के लिए फोन किये जा रहे थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। बता दें कि बाप-बेटा दोनों व्हाट्सअप्प नंबर से कॉल कर रंगदारी मांगता है। घटना को अँजाम देने से पहले भी वह व्हाट्सअप्प कॉल कर रहा था। इसके पहले भी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी के पास व्हाट्सअप्प कॉल करता था। कभी बाप तो कभी बेटा कॉल करके 50 लाख की रंगदारी की मांग कर रहा था। पहली किस्त में कम से कम 10 लाख रू की रंगदारी देने का दबाव दे रहा था लेकिन जब रंगदारी की रकम नहीं दी गई तो बदमाशों ने साइट पर जाकर उत्पात मचाया और फायरिंग की। इसके पहले भी 1 जुलाई को दहशत पैदा करने के लिए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक राउंड फायरिंग कर चलते बने थे।

Share This Article