NEWSPR DESK – मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने फिल्पकार्ट के दफ्तर में घुसकर ठोक दिया, लूट के दौरान, जानकारी के अनुसार तकरीबन चार लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया और एक कर्मी को गोली मारकर हत्या कर दिया.
दरअसल मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के खबरा NH 28 स्थित फ्लिप कार्ट ऑफिस के दफ्तर में आधा दर्जन से अधिक की संख्या में घुसे अपराधी ने दिया अंजाम- लूट के दौरान अपराधियों ने एक कर्मी को मारी – हुई मौत -सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी सुशील कुमार- पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करवाई में जुटी – DIU और FSL की टीम मामले में कर रही है.
जांच- एसएसपी सुशील कुमार ने बताया की करीब 9 की संख्या में फ्लिपकार्ट के दफ्तर में पहुंचे थे अपराधी- दफ्तर में घुस कर लूट के दौरान बजी सायरन के कारण अपराधी ने एक स्टाफ प्रकाश कुमार को मारी गोली और इलाज के दौरान मौत हो गई – पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.