पटना पुलिस को अपराधियों ने दिया खुलेआम चुनौती

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क: कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित जगत नारायण रोड इलाके में लुट।कैश कलेक्शन कर्मी से मोटरसाइकल सवार अपराधियों ने 3 लाख 90 हजार की लूट। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीर हुई कैद घटना स्थल डीएसपी समेत कदमकुआं की पहुंची पुलिस।

राजधानी पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है जहां दिनदहाड़े निजी कंपनी के एक कर्मी से 3 लाख 90 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित कैश कलेक्शन के बाद रुपये बैंक में जमा कराने जा रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाना की पुलिस टीम के साथ डीएसपी राजेश रंजन और थाना अध्यक्ष जन्मजेय कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

घटनास्थल पर मौजूद डीएसपी राजेश रंजन ने बताया कि वारदात को तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने का दावा किया जा रहा है।
पीड़ित कर्मी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह एचडीएफसी बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था, तभी एक गली में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक अचानक उस पर टूट पड़े। अपराधियों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर रुपये से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर उसे धमकाया और मौके से फरार हो गए।

इस दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने पटना की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है

Share This Article