स्कूल जाते समय महिला शिक्षिका को अपराधियों ने मारी गोली

Patna Desk

कटिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है.कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र में महिला शिक्षका को अपराधी ने गोली मार दी,शिक्षका सोनी भारती कचोरा पश्चिचमी मध्य विद्यालय मे कार्यरत थी.

पति के साथ वो स्कूटी से विद्यालय जा रही थी इसी दौरान पहले से घात लगाए अपाची पे सवार तीन अपराधी ने पीछा कर गोली मार दिया और फरार हो गए.शिक्षका सिपाही टोला पूर्णिया की रहने वाली हैं, इलाज के लिए शिक्षका को पूर्णिया निजी नर्सिंग होम मे कराया गया.

Share This Article