आइसक्रीम विक्रेता को मुंह में कट्टा घुसा कर अपराधियों ने सरेआम मारी गोली

Patna Desk

भागलपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है, आए दिन गोलीबारी की घटना बढ़ती चली जा रही है ,भागलपुर में आइसक्रीम नहीं खिलाया तो मुंह में गोली मारकर दुकानदार की हत्या कर दी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से बदमाश फरार हो गए घटना, लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर के दूर जिछो पोखर के समीप हुई मृतक की पहचान सरधो निवासी महेंद्र तांती के पुत्र दुखन तांती(22) के रूप में की गई है जानकारी के अनुसार, लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर के दूर स्थिति पोकर के किनारे सात दिवसीय भागवत कथा कथा का आयोजन किया है।

मेला में सरधो के रहने वाले मृतक दुखन तांती आइसक्रीम बेच रहे थे इसी दौरान एक युवक आया और उससे फ्री में स्क्रीम मांग रहे थे। नहीं देने पर मुंह में बंदूक( पिस्तौल) घुसाकर फायरिंग कर दिया जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के मुंह में ही बुलेट फंसा हुआ है। इधर इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मृतक को मायागंज अस्पताल पहुंचाया है। सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि तबतक शव को मायागंज अस्पताल लेकर लोग पहुंच गए थे इधर, घटना की जानकारी के बाद भागवत कथा में हड़कंप मच गया श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मामले को मृतक के मां सुमा देवी ने कहा घटना की जानकारी मिली मेरे पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दिया है किसी से कोई दुश्मनी नहीं था हम जबतक घटना स्थल पर पहुंचते तब तक बेटा को लोग अस्पताल पहुंचा दिया था.

इलाके के रहने वाले युवक पर गोली चलाने का चर्चा-

इलाके के रहने वाले कपिल यादव के पांडव यादव के द्वारा गोली चलाने का चर्चा है। बताया जाता है पांडव नशे का आदि है। सहित उसके भाई और पिता भी नशा कर करता है। लोगों ने आशंका जताया कि रंगदारी मांगने आया होगा। चुकी इलाके में अपना वर्चस्व बनाने के लिए इलाके में वारदात हो रही। सवाल तो यह है कि लोदीपुर थाना से महज 50 मिनट की दूरी पर वारदात हुई। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुराहाल हैवही आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने जिछो पोखर के पास सड़क को जाम कर दिया है और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं वहीं प्रशासन प्रदर्शन कार्यों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।

Share This Article