औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के कंठी बिगहा गांव के समीप अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान कुटुम्बा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी रंजीत पासवान के रूप में की गई है वह यूट्यूब पत्रकार के रूप में और एक अस्पताल में कंपाउंडर का काम भी करता था।
अपराधियों ने घटना को अंजाम उसे वक्त दिया जब युटुबर पत्रकार अपने घर से निकाल कर औरंगाबाद आ रहा था तभी अपराधियों ने उसे कंठी विगहा गाँव के समीप सड़क किनारे बानी एक पुलिया के पास रोका और पुलिया पर बैठकर उससे बात चित करने के दौरान सीने में गोली मार पल के नीचे फेंक दिया इसके बाद अपराधी चलते बने। हालांकि अपराधियों ने इस घटना को अंजामक्यों दिया है इसका अभी पता नहीं चलता है लेकिन घटना के बाद ग्रामीणों आक्रोशत और सड़क को जमकर अपराधियों गिरफ्तारी की मांग करने लगे इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शोक अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जुट गई है.