छापेमारी करने गए थानाध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है। किसी को भी गोली मारने से कतरा नहीं रहे है। खबर रोहतास से है जहां अपराधियों ने एक थानाध्यक्ष को गोली मार दी। घटना रोहतास जिला के दरिगांव थाना क्षेत्र के एनएच की है। जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के दरिगांव थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को लूट -पाट की सूचना मिली थी जिसके बाद थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाई करते हुए छापेमारी करने पहुंचे थे, जहाँ अपराधियों ने थानाध्यक्ष को गोली मार दी। इस घटना में थानाध्यक्ष बुरी तरह घायल हो गए है। दिवाकर कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है और छापेमारी तेज कर दी है।

बता दें कि अभी 27 फरवरी को औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला किया था औरं इस घटना में एक दरोगा की मौत हो गई थी । घटना के महज कुछ दिनों के भीतर एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को निशाना बनाया है । इस बार रोहतास जिले में घटना को अंजाम दिया गया है ।

 

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article