नए साल के अवसर पर मुंगेर के चंडिका स्थान में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

Patna Desk

नया साल की शुरुआत शुभ हो इसके लिय भक्त अहले सुबह से ही देश के 52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर का चंडिका स्थान पहुंचने लगे है। और यहां मां चंडिका की पूजा अर्चना कर नए साल की शुरुआत करेंगे ।

दरअसल मुंगेर में अवस्थित देश के 52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर का चंडिका स्थान जहां सती का बायां नेत्र गिरा था इस कारण यहां नेत्र की पूजा होती है ।

आज साल 2025 का पहला दिन पहली जनवरी की शुरुआत भक्त मां के दर्शन के साथ करना चाहते है यही कारण है कि मां के भक्त इतनी ठंडी में भी अहले सुबह से शक्तिपीठ पहुंच मां के दर्शन और पूजा को ले पहुंचने लगे है। भक्तों ने बताया कि उनका 2025 शांति और समृद्धि पूर्वक बीते, सभी लोग निरोग रहे , देश आगे बढ़े , यही कामना ले वे सभी आज सुबह से ही चंडिका स्थान पहुंच मां के दर्शन कर और पूजा अर्चना कर यह मन्नत मांगें है ।तो युवाओं ने बताया कि उनका यह साल काफी अच्छा बीते रोजगार मिले इस कमाना के वे भी चंडिका स्थान पहुंच मां की पूजा कर रहे है ।

Share This Article