नवरात्रि की नवमी पर खोइछा भरने को लेकर महिला श्रद्धालुओं की उमड़ी मंदिरों में भीड़

Patna Desk

NEWSPR DESK- नवरात्र के नवमी के दिन माता की गोद भराई को लेकर बिहार शरीफ के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के पूजा पंडालो में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु सुबह सही उठकर माता की आराधना में लग गए। माता की जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर भरावपर मोगलकुआं डाक बंगला मोड सोहसराय भैंसासुर कागजी मोहल्ला इलाके स्थित पूजा पंडाल में माता के भक्तों की कतार देखी गई कतारबद्ध होकर भक्तों ने मां की आराधना की। मां की गोद भराई करने आई महिला श्रद्धालुओं ने मां की आराधना के लिए अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस बार भीड़ को देखते हुए महिला पुलिस की भी तैनाती की गई है।शहर के विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में गोद भराई की रस्म से गोद हरी रहने की कामना के अलावा सभी श्रद्धालुओं ने माँ की पूजा-अर्चना सच्चे मन से कर जीवन की कमियों को दूर कर शीघ्रता से इसकी पूर्ति का वरदान मांगा। संतान सुख से वंचित महिलाओं ने इस रस्म को पूरी भक्तिभावना के साथ पूरी की। नौ दिवसीय दुर्गोपासना के महापर्व के क्रम में शुक्रवार को शहर में देवी दुर्गा की गोद भराई का बेहद महत्वपूर्ण विधान पूर्ण किया गया।

Share This Article